मुंबई। अभिनेता अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड'आखिरकार आज रिलीज हो गई है। हालांकि रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग कई बार मुंबई में हो चुकी है। बीते कल, अर्जुन ने फिर से एक बार अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉलीवुड के कई अन्य कलाकारों के साथ अभिनेता रणवीर सिंह भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए और इस दौरान रणवीर ने फिल्म 'गुंडे' में उनके सह-कलाकार अर्जुन और फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ अच्छा वक्त बिताया और काफी मस्ती भी की।
अर्जुन और रणवीर को साथ में देख ऐसा लग रहा था जैसे कि वे दोनों फिल्म 'गुंडे' के पलों को दोबारा जी रहे हैं। दोनों को 'गुंडे' के निर्देशक अली अब्बास जफर के गालों को चूमते हुए भी देखा गया। मीडिया ने इन पलों की तस्वीरों को कैमरे में कैद किया।
अर्जुन की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' एक एक्शन-थ्रीलर फिल्म है जिसे राज कुमार गुप्ता ने निर्देशित किया है।
(आईएएनएस)
तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
आमिर खान ने बताया सितारे ज़मीन पर को स्थगित करने का कारण
अनिल कपूर ने मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल की सोशल मीडिया पर हार्दिक नोट के साथ शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें
Daily Horoscope