शाहरुख खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘रईस’ रविवार को पाकिस्तान में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म में ‘मुसलमानों के अनुचित चित्रण’ के लिए सोमवार को इसे प्रतिबंधित कर दिया गया। पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म की रिलीज की चर्चा पिछले सप्ताह से ही थी। लेकिन, डॉन न्यूज के अनुसार, केंद्रीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का निर्णय लिया है।
सूत्रों के अनुसार, डॉन न्यूज ने बताया कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की वजह यह है कि ‘इसमें इस्लाम की गलत छवि है, मुसलमानों के एक विशेष संप्रदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है और मुसलमानों को अपराधी और आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है।’
एक्शन से भरपूर बदले की कहानी है शिव राजकुमार की Ghost, हिन्दी ट्रेलर जारी
द वैक्सीन वॉर को लेकर कमाल आर खान ने कसा तंज, निर्देशक को नहीं आता निर्देशन का डी
ओटीटी पर अक्टूबर में मिलेगा एंटरटेनमेंट का बंपर डोज, गदर 2 से लेकर ओएमजी 2 तक
Daily Horoscope