सोशल मीडिया से फेमस
हुई साउथ
की एक्टेस प्रिया प्रकाश वारियर पर अब
कामयाबी का
खुमार चढ़ता दिख रहा
हैं।ये हम
नहीं कह
रहे है
एक साउथ
वेब के
जरिए खबर
आई है
कि प्रिया प्रकाश वारियर को
कई फिल्मों के ऑफर
मिल रहे
है..निखिल सिद्धार्थ की अपकमिंग मूवी के
लिए मेकर्स ने बतौर
एक्ट्रेस प्रिया को अप्रोच किया है,लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी
कि प्रिया ने फिल्म में काम
करने के
लिए अपनी
फीस की
कुछ ज्यादा ही डिमांड कर दी।
बता दें
प्रिया ने
फिल्म मेकर्ससे 2 करोड़ रूपए की
डिमांड की
है। आखिर
प्रिया ने
अपनी पॉपलर्टी को देखते हुए कुछ
ज्यादा पैसे
नहीं मांगे है।
दूसरी ओर प्रिया की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके 3.5
मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। माना जा रहा है कि ये इंडिया के फास्टेस्ट ग्रोइंग इंस्टाग्राम अकाउंट्स में से एक है। प्रिया की फिल्म 'ओरू अदार लव' के गाने 'मनिक्या मलरया पूवी' के 25 सेकंड की वीडियो क्लिप 9
फरवरी को इंटरनेट पर वायरल हुई थी। तब से अब तक इस गाने को इंटरनेटर पर करीब 1.6
करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। उनकी इस क्लिप को महज 24
घंटे में ही 10
लाख से ज्यादा व्यू और 50
हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पृथ्वीराज के लिए अक्षय नहीं सन्नी देओल थे पहली पसन्द
4थे दिन जाकर 100 करोड़ को छूने में सफल हुई सरकारू वारी पाटा
5वें सप्ताहांत में भी केजीएफ-2 ने मारा छक्का, रो पड़े जयेश भाई?
Daily Horoscope