लॉस एंजलिस। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लॉस एंजलिस के खाली सड़क की तस्वीर साझा की है। क्रिसमस से पहले इस शहर में लॉकडॉउन लग गया है। प्रीति फिलहाल इस शहर में मौजूद हैं और अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट से पति के साथ उन्होंने यह तस्वीर साझा की। तस्वीर में लॉस एंजलिस की खाली सड़क को देखा जा सकता है। साथ ही क्रिसमस को लेकर पीछे सजावट भी दिख रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रीति ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "लॉस एंजलिस में सड़के फिर खाली हो गई हैं। और तीन हफ्तों का लॉकडाउन। मैं विश्वास नहीं कर सकती कि ये एकबार फिर हो गया है। सभी अपना ख्याल रखें। सभी सुरक्षित रहें और अपना मास्क पहने।" (आईएएनएस)
मैं अब भी अपने क्षेत्र की शीर्ष अभिनेत्री मानी जाती हूं : रितुपर्णा
कल्लू-अक्षरा जोड़ी की 'शुभ घड़ी आयो' का ट्रेलर लोगों को पसंद
जेमी लीवर डिजिटल शो की करेंगी मेजबानी
Daily Horoscope