कंगना रनौत और आर माधवन की साल 2011 में फिल्म आई थी 'तनु वेड्स मनु' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। इसके बाद फिल्म का पार्ट 2 आया और इसने भी दर्शकों को खूब प्यार बटोरा। वहीं अब तीसरी बार ये जोड़ी लोगों के दिलों पर छाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जीं हां दोनों स्टार्स ने 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी झलक खुद कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक फोटो शेयर की हैं। जिसमें वो 'तनु वेड्स मनु 3' की टीम के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो में कंगना के सामने एक्टर आर माधवन भी बैठे हुए हैं। दोनों शायद किसी सीन की रिहर्सल कर रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘मेरी फेवरेट टीम के साथ वापस लौटकर खुशी हो रही है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने माधवन को टैग भी किया।’
कंगना की शेयर की गई इस तस्वीर में वो और माधवन एक अपनी टीम के साथ कैफे में बैठे हुए हैं। कंगना ने ब्लू और व्हाइट कलर का प्रिंटेड सूट पहना है। वहीं माधवन मरून कलर की जैकेट पहने हुए कंगना के सामने की तरफ बैठे हैं। दोनों की ये तस्वीर देख फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं।
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई थीं एक्ट्रेस
बता दें कि कंगना रनौत हालिया रिलीज फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई हैं। फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर जैसे दिग्गज एक्टर भी अहम किरदार में हैं। वहीं 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। आर माधवन आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म ‘शैतान’ में नजर आए थे।
सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
नोरा फतेही और टॉमी ब्राउन ने स्नेक के बाद ग्रैमी विजेता थेरॉन बिली के साथ एक और धमाकेदार हिट का दिया संकेत
Daily Horoscope