वरुण धवन जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वां’ के सीक्वेल ‘जुडवां 2’ में डबल रोल निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘जुड़वां 2’ का दूसरा गाना ‘सुनो गणपती बप्पा मोरया’ आज रिलीज हो चुका है। इस गाने में वरुण धवन टपोरी लुक में दिख रहे हैं। गणेश महोत्सव जैसे शुभ अवसर पर रिलीज हो रहा गणपति बप्पा का यह गीत सही समय पर अपनी दस्तक दे रहा है। साथ ही यह गीत गणपती विसर्जन जैसे मौके के लिए भी उत्तम गाना माना जा रहा है। ‘जुड़वां 2’ में वरुण धवन को राजा और प्रेम के रूप में दिखेंगे। जैकलीन फर्नांडीज, तापसी पन्नू मूल फिल्म से करिश्मा कपूर और रंभा की भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गाने में वरुण गणपति बप्पा के सामने अजीब सी गुहार लगाते नजर आ रहे हैं।
थ्रिल से भरपूर है जुबली का ट्रेलर, डरावनी है सिनेमा की सच्चाई
इवेंट में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को किया इग्नोर
राकेश रोशन ने बताया कि बेटे ऋतिक कैसे फिल्मों में आए?
Daily Horoscope