मुंबई । अभिनेता गगन अरोड़ा हाल ही में हिट वेब सीरीज 'खौफ' में नजर आए थे। उन्होंने अपने जीवन में आए अहम मोड़ के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वह अभिनय में करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे।
गगन ने बताया कि जब वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आए, तो यह सफर आसान नहीं था। शुरुआत में उन्हें बहुत डर लगा, क्योंकि वे फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थे। उनके लिए सब कुछ नया और चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाई और अपने सपनों के पीछे लगे रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता ने कहा, "दिल्ली छोड़कर मुंबई आना मेरे जीवन का सबसे मुश्किल फैसला था। मेरे लिए यह कुछ ऐसा था, जैसे मैं बिना किसी सुरक्षा के चट्टान से कूद रहा हूं। मेरे पास फिल्म इंडस्ट्री में कोई जान-पहचान नहीं थी, फिर भी मैंने अपने दिल की सुनी और खुद पर भरोसा किया।"
उन्होंने आगे बताया, उस समय मुझे बहुत डर लग रहा था। लेकिन, आज मैं इसे अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला मानता हूं। इस एक कदम ने मेरे लिए ऐसे मौके खोले, जिनके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। इससे एक मकसद और सच्ची खुशी मिली, जिसे मैं लंबे समय से ढूंढ रहा था। यह एक फैसला उनकी पूरी ज़िंदगी को बदलने वाला साबित हुआ।
इस समय गगन वेब शो 'लफंगे : सपने, दोस्ती, दुनिया' में नजर आ रहे हैं। यह शो तीन लड़कों की कहानी है, जो नोएडा की गलियों में बड़े हुए। तीनों के बीच गहरी दोस्ती है। तीनों अपनी जिंदगी में कई तरह की मुश्किलों जैसे- करियर में असफलता, प्यार में उलझन और परिवार की उम्मीदों का दबाव आदि का सामना करते हैं।
इस सीरीज को प्रेम मिस्त्री ने डायरेक्ट किया है और अभिषेक यादव ने लिखा है। इसमें गगन अरोड़ा के अलावा अनुद सिंह ढाका, बरखा सिंह, हर्ष बेनीवाल और सलोनी गौर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
'लफंगे: सपने, दोस्ती, दुनिया' अमेजन एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है।
--आईएएनएस
कृष्णा श्रॉफ क्यों मानती हैं कि चीट डे आपके फिटनेस लक्ष्यों को नुकसान पहुंचा रहे हैं
कृष्णा श्रॉफ ने ‘चीट मील्स’ को कहा अलविदा, ओवरईटिंग से बचने का दिया मंत्र
अहमदाबाद विमान हादसे को नहीं भूल पा रहीं मंदिरा बेदी, काउंसलिंग है सहारा
Daily Horoscope