• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऑस्कर की दौड़ में आगे निकली छेल्लो शो, इन फिल्मों को दी मात

Chello Show came out ahead in the Oscar race, defeated these films - Bollywood News in Hindi

पिछले कई दिनों से चर्चाएँ थी कि राजामौली और विवेक अग्निहोत्री की फिल्में इस बार ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो सकती हैं। इसके साथ ही दक्षिण भारत की मलयंकुंजू और श्याम सिंघा रॉय को भी इस दौड़ में शामिल बताया जा रहा था लेकिन इन सभी को मात देते हुए गुजराती फिल्म छेल्लो शो ने ऑस्कर की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर दौड़ जीत ली है। बेहद सोचने-समझने के बाद ज्यूरी ने ऑस्कर के लिए ऑफिशियल नॉमिनेशन के लिए छेल्लो शो चुना है, इंग्लिश में जिसका नाम लास्ट नाइट शो है। ऑस्कर 2023 के लिए भारत की तरफ से फिल्म छेल्लो शो (द लास्ट शो) को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म केटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। ये एक गुजराती फिल्म है जिसे पान नलिन ने लिखा और निर्देशित किया है। 110 मिनट की फिल्म छेल्लो शो की ऑस्कर में एंट्री से सारे प्रिडिक्टर्स शॉक हैं, क्योंकि लंब समय से कयास लगाए जा रहे थे कि ऑस्कर के लिए आरआरआर या द कश्मीर फाइल्स को नॉमिनेट किया जाएगा, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। अब फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 20 सितंबर को ऑस्कर 2023 के लिए भारत की तरफ से छेल्लो शो को भेजे जाने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। फिल्म छेल्लो शो के निर्देशक पान नलिन ने ट्वीट कर सोशल मीडिया अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा- यह किसी सपने की तरह है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया और एफएफआई जूरी सदस्यों को धन्यवाद। मैं अब फिर से सिनेमा पर विश्वास कर सकता हूं, जो लोगों को इंटरटेन करने की प्रेरणा देती है।
गुजराती फिल्म छेल्लो शो (द लास्ट शो) गांव के एक छोटे बच्चे समय की कहानी है जिसे फिल्मों से प्यार होता है। गुजरात के छलाला गांव में बच्चा फिल्म देखने के लिए प्रोजेक्शन रूम में एक सिनेमा प्रोजेक्टर टेक्नीशियन की मदद से पहुंचता है और कई फिल्में देखता है। फिल्में देखते हुए उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। फिल्म में सिंगल स्क्रीन सिनेमा कल्चर को बखूबी दिखाया गया है।
पान नलिन की सेमी ऑटोबायोग्राफी है छेल्लो शो
फिल्म का निर्देशन और लेखन पान नलिन ने किया है। छेल्लो शो उन्हीं की सेमी ऑटोबायोग्राफी है। दरअसल, पान नलिन खुद भी सौराष्ट्र के एक गांव में पले-बढ़े हैं और उन्हें फिल्मों से बेहद प्यार था। फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में पूरी हुई थी, जिसके ठीक बाद देशभर में लॉकडाउन लगा था। फिल्म के पोस्टप्रोडक्शन का काम कोरोना महामारी के दौरान पूरा किया गया था।
त्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में जाने वाली पहली फिल्म थी छेल्लो शो
फिल्म का प्रीमियर 10 जून 2021 को 20वें त्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। ये इस फिल्म फेस्टिवल में जाने वाली पहली गुजराती फिल्म थी। बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में छेल्लो शो को टियांटन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। ये फिल्म वाला डोलिड फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का गोल्डन स्पाइक अवॉर्ड हासिल कर चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chello Show came out ahead in the Oscar race, defeated these films
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chello show came out ahead in the oscar race, defeated these films, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved