मुंबई| बिग बॉस 14 के फिनाले के ठीक पहले खबर आ रही है कि इसकी एक प्रतियोगी निक्की तम्बोली ने एक टास्क के दौरान ऑफर किए गए 6 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया है। बुधवार को शो का 24 घंटे लाइव प्रसारण करने वाले स्ट्रीमिंग पोर्टल पर भी लाइव में निक्की कहीं भी नहीं दिखाई दीं। वहीं आने वाले ऐपिसोड के प्रोमो में निक्की 6 लाख रुपये ऑफर किए जाने के बाद अपने विकल्पों पर विचार करती दिखीं। प्रोमो में दिखाया गया है कि यदि कोई हाउसमेट किसी और कंटेस्टेंट के लिए सेक्रिफाइज करने के लिए तैयार हो जाए तो वह कंटेस्टेंट अपनी एक इच्छा पूरी कर सकता है। इस टास्क के दौरान निक्की को एक सूटकेस दिखाया जाता है, जिस पर रकम लिखी है। इस पर निक्की कहती हैं, "यह मेरे लिए बहुत अहम है।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह यह बात पैसे को लेकर कह रही हैं या ट्रॉफी जीतने को लेकर कह रही हैं।
--आईएएनएस
वेदांग रैना ने आलिया भट्ट के लिए मराठी में गाया ‘फूलों का तारों का’ सॉन्ग
पति संग मालदीव पहुंची सोनम कपूर, बहनोई करण बुलानी का मनाया जन्मदिन
सिंघम अगेन’ ट्रेलर आउट : एसीपी सत्या के रूप में टाइगर श्रॉफ की टाईगरिंग!
Daily Horoscope