अक्सर आपने तेल से दीपक जलते हुए देखें होंगे, लेकिन क्या आपने पानी से दीपक जलते देखा है। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले है जहां पर पानी से दीपक जलता है। बता दें कि यह मंदिर है गड़ियाघाट वाली माताजी का जो नलखेड़ा से 15 किमी दूर गाँव गाड़िया के पास पास कालीसिंध नदी के किनारे है। यहां भक्त दूर-दूर से मां के दर्शन करने आते है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दीये में पानी डालने पर तरल चिपचिपा हो जाता है, जिससे दीपक लगातार जलता रहता है। आँखों के सामने पानी से दीपक की ज्योत देखकर उनकी भक्ति और श्रद्दा ओर बढ़ जाती है | मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी सिद्धूसिंह जी के अनुसार पहले मां के दरबार में हमेशा तेल का दीपक जला करता था।
0001 नम्बर 20.70 लाख रुपए में हुआ नीलाम, नम्बरों की नीलामी से आरएलए को मिले 1.92 करोड़
इंदौर में डिजिटल ठगी का नया तरीका, वेडिंग इन्विटेशन कार्ड के नाम पर ठगी
भरतपुर पुलिस का अनोखा कामः खूंखार अपराधी पर रखा 25 पैसे का इनाम, अपराधियों में कैसे होगा कानून का डर
Daily Horoscope