लडक़ी ने अदालत को उस वक्त बताया था कि साल 2014 में हॉर्नर ने धमकी दी थी
कि अगर उसने इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वो उसके परिवार और उसके
पालतू कुत्ते के साथ बहुत बुरा करेगा।
ये भी पढ़ें - ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!
उस वक्त जब कोर्ट में अभियोजन पक्ष
ने लडक़ी से पूछा कि हॉर्नर ने पालतू कुत्ते के साथ क्या करने की धमकी दी,
तो लडक़ी ने बतलाया कि हॉर्नर ने इन सभी को जान से मार देने की बात कही।
लडक़ी ने बताया कि उसने मेरे सामने मेरे कुत्ते लुसी को गोली मार दी।
दरअसल,
उसने मुझे फिर से छूने की कोशिश की थी और मैंने विरोध किया जिसका परिणाम
लुसी को भुगतना पड़ा। इस पूरे मामले में हॉर्नर की बेटी की कही बातें ही एक
मात्र ऐसे सबूत थे जिसके आधार पर हॉर्नर को सजा मिल सकती थी।
बयाना के निजी अस्पताल में चार पैर, चार हाथ वाले बच्चे का जन्म, भीड़ इकट्ठा, इलाज के दौरान नवजात की मौत
पूर्व IAS अधिकारी गधों के जरिये करेंगे जनता को जागरूक, समाज में बदलाव से पहले सोच को बदलने पर जोर
भूतेश्वर महादेव मंदिर का रहस्य, यहां आधी रात में देवी-देवता करते हैं भगवान शिव की पूजा
Daily Horoscope