लंदन। रोजाना पीनेवाले, कृपया ध्यान दें! एलकोहॉल से भले ही थोड़े समय की खुशी मिल जाती हो और शाम शायद खुशगवार बीतती हो, लेकिन कुल मिलाकर पीने वालों को उतनी ही खुशी मिलती है जितनी नहीं पीने वालों को। खुशी तो दूर, जिन्हें शराब की लत लग जाती है वे जीवन से कम संतुष्ट होते हैं। एक दिलचस्प सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है। केंट विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का कहना है कि इसका मतलब यह है कि अल्कोहल पीने से थोड़े समय की खुशी भले मिलती हो, लेकिन यह लंबे समय की खुशी की चाबी नहीं है।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मानसिक तनाव के चलते बच्चे उठाते हैं गलत कदम, अवसाद में जाने से बचाएँ
इन उपायों से बदला जा सकता है काले होंठों को
अपने दोस्त के साथ जाएं इन खास जगहों पर घूमने
Daily Horoscope