हालेप डब्ल्यूटीए रैंकिंग में साल का अंत पहले स्थान के साथ करने वाली
13वीं खिलाड़ी बन गई हैं। डब्ल्यूटीए की सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में
चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को एक स्थान का फायदा हुआ है। यूक्रेन
की एलिना स्वितोलिना एक स्थान खिसकर छठे स्थान पर आ गई हैं। शीर्ष-10 में
इसके अलावा कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह
दूसरे स्थान पर डेनमार्क की
कैरोनिलना वोज्नियाकी, तीसरे स्थान पर जर्मनी की एंजेलिके केर्बर, चौथे
स्थान पर जापान की नाओमी ओसाका शामिल हैं। सातवें स्थान पर चेक गणराज्य की
पेट्रा क्वितोवा, आठवें स्थान पर अमेरिका की स्लोने स्टीफंस, नौवें स्थान
पर जर्मनी की जुलिया जॉर्ज और 10वें स्थान पर नीदरलैंडस की किकि बेर्टेंस
हैं।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने केंट में अपनी तैयारी शुरू की
मोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ दिल दहलाने वाले आखिरी ओवर पर किया खुलासा: "मैं सो नहीं पाया"
अब भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा बल्ले की रफ्तार पर काम: गावस्कर
Daily Horoscope