नई दिल्ली| लियोन मेंडोका भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। 14 साल के मेंडोका कोविड के कारण मार्च से ही यूरोप में फंसे थे। उन्होंने तीन महीनों में 16 टूर्नामेंट खेले इससे उनकी इलो रेंटिंग 140 अंक तक बढ़ गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने इस पर गौर करते हुए उन्हें ग्रैंडमास्टर की उपाधि दी। लियोन इस साल ग्रैंडमास्टर बनने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जी. आकाश को यह उपाधि मिली थी।
उन्होंने अपना पहला जीएम नॉर्म अक्टूबर में रिगो शतरंज जीएम के राउंड रोबिन में हासिल किया था जबकि दूसरा नवंबर में बुडापेस्ट में। उनका अंतिम जीएम 30 दिसंबर को इटली के वर्गानी कप में मिली था।
लियोन ने चेसबेस डॉट इन से बात करते हुए कहा, "मुझे यहां तक पहुंचाने में कई लोगों का योगदान रहा है। मैं सभी को तहेदिल से शुक्रिया कहता हूं। भगवान का, माता-पिता, बहन का आर्शीवाद के लिए शुक्रिया।"
--आईएएनएस
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
Daily Horoscope