• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा

नई दिल्ली। भारत के 16 साल के फर्राटा धावक और खेलो इंडिया के स्वर्ण पदक विजेता निसार अहमद ने कहा है कि जमैका में उसेन बोल्ट अकादमी में ट्रेनिंग लेने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। निसार ने इस वर्ष राजधानी में हुए खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में 100 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल किया था। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए 10.76 सेकेंड में 100 मीटर की दूरी पूरी की थी। निसार को खुद ओलम्पिक रजत पदक विजेता और केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पुरस्कार दिया था जिससे वे काफी खुश नजर आए थे।

निसार ने पिछले साल भोपाल में हुए नेशनल स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था, जहां उन्होंने 10.76 सेकेंड के समय के साथ 100 मीटर की दूरी तय की थी। इसके बाद विजयवाड़ा में हुए जूनियर नेशनल गेम्स में भी उन्होंने 100 और 200 मीटर में स्वर्ण अपने नाम किया था। निसार की इस प्रतिभा को देखकर गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने उन्हें जमैका स्थित उसेन बोल्ट अकादमी में ट्रेनिंग दिलाने का फैसला किया। निसार ने इस वर्ष चार से 28 फरवरी तक गेल की मदद से विश्व के सर्वश्रेष्ठ धावक रह चुके उसेन बोल्ट की अकादमी में स्पेशल ट्रेनिंग हासिल की।

निसार ने आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में कहा, बोल्ट की अकादमी में मैंने दौडऩे की अलग-अलग तकनीकों को सीखा। वहां पर मुझे तैराकी और केयर एक्सरसाइज भी सीखने का मौका मिला। ट्रेनिंग के दौरान मुझे एक अलग तरह का ही अनुभव मिला। युवा एथलीट ने कहा कि अकादमी के कोच काफी अनुभवी हैं और उन्होंने मुझे अपने खेल को और बेहतर बनाने के बारे में काफी कुछ बताया। भविष्य में अपने खेल को और बेहतर बनाने की दिशा में उनके द्वारा बताए गए टिप्स मेरे बहुत काम आएंगे। दिल्ली के आजादपुर स्लम में रहने वाले निसार के पिता नन्कू रिक्शा चलाते हैं और कमाई का अधिकतर हिस्सा वे अपने बेटे की जरूरतों पर खर्च करते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Khelo India gold medalist young athlete Nisar Ahmad shares his life experience
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: khelo india, gold medalist young athlete nisar ahmad, nisar ahmad, usain bolt, gail, usain bolt academy, rajyavardhan singh rathore, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved