विटोरिया (स्पेन)। विसाम बेन येदेर की ओर से किए गए गोल के दम पर सेविला ने
स्पेनिश लीग में खेले गए मैच में एलावेस को 1-1 से ड्रॉ पर रोका।
मेंडिजोरोजा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ड्रॉ मैच के होने के कारण
सेविला अंक तालिका में शीर्ष स्थान से फिसलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
जॉनी की ओर से 37वें मिनट में किए गए गोल के दम पर एलावेस ने अपना खाता
खोला। ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता
इसी बढ़त के साथ टीम ने पहले हाफ का समापन भी किया। इसके बाद, दूसरे
हाफ में सेविला के लिए येदेर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने साराबिया से
मिले पास को गोल में तब्दील करते हुए उसे हास से बचाकर इस मैच को ड्रॉ करा
दिया। येदेर ने यह गोल 78वें मिनट में किया।
तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे अक्षर पटेल, गिल-शार्दुल भी टीम से बाहर : रिपोर्ट
एशियन गेम्स : क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं'
Daily Horoscope