पेरिस। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के खिलाड़ी और क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोड्रिक ने बालोन डी ओर खिताब पर कब्जा जमाया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मोड्रिक के करिअर का यह पहला बालोन डी ओर खिताब है। लगभग एक दशक के बाद मेसी और रोनाल्डो के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने यह खिताब जीता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मोड्रिक ने इस साल मई में अपने क्लब के साथ तीसरी बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता और इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में भी मदद की। बालोन डी ओर खिताब पाने के बाद मोड्रिक ने कहा कि हो सकता है कि पिछले कुछ वर्षों में कुछ खिलाडिय़ों ने बालोन डी ओर खिताब जीते होंगे, लेकिन अब लोगों ने आखिरकार किसी अन्य खिलाड़ी पर नजर डालना शुरू कर दिया है।
मोड्रिक ने कहा कि यह पुरस्कार उन सभी खिलाडिय़ों के लिए है, जो कहीं न कहीं इसे पाने के हकदार हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मिला। मोड्रिक ने कहा कि उनके लिए यह साल काफी खास है।
स्पेनिश लीग : सेविला ने एलावेस को ड्रॉ पर रोका
CWG 2022 : नीतू के बाद अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में देश को दिलाया स्वर्ण पदक
खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की है इजाजत : रोहित शर्मा
मंधाना और शेफाली ने क्रिकेट की दुनिया में बनाया नया कीर्तिमान
Daily Horoscope