लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में शनिवार को चेल्सी और लीवरपूल फुटबॉल क्लब ने जीत हासिल की। चेल्सी ने जहां स्टोक सिटी को 5-0 से हराया, वहीं लीवरपूल ने एक गोल से पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए लीसेस्टर सिटी को 2-1 से मात दी। चेल्सी को स्टोक सिटी के खिलाफ थोड़ा भी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा। स्टोक सिटी ने बीते छह में से सिर्फ एक मैच जीता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरी ओर, मोहम्मद सालाह के दो गोलों की मदद से लीवरपूल की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दूसरी ओर, लीसेस्टर सिटी चार मैचों से जीत का मुंह नहीं देख पाई है। लीसेस्टर ने जेमी वार्डी द्वारा किए गए गोल की मदद से तीसरे मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन इसके बाद सालाह ने लगातार दो गोल करते लीवरपूल की जीत तय कर दी।
इस जीत ने लीवरपूल को 41 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर मजबूत किया है। शनिवार को ही बोर्नमाउथ ने एवर्टन को 2-1 से हराया जबकि स्वांसी सिटी ने वॉटफोर्ड को इसी अंतर से मात दी।
पैराकेनो विश्व कप में भारत की प्राची यादव ने जीता कांस्य पदक
आईपीएल 2022: खिलाड़ियों के बीच का तालमेल ही गुजरात टाइटंस की सफलता की कुंजी
सैमसन ने कहा, 2008 के आईपीएल फाइनल में मैं अंडर-16 मैच खेल रहा था
Daily Horoscope