EPL : चेल्सी ने स्टोक सिटी को दी करारी मात, लीवरपूल भी जीता

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 दिसम्बर 2017, 5:36 PM (IST)

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में शनिवार को चेल्सी और लीवरपूल फुटबॉल क्लब ने जीत हासिल की। चेल्सी ने जहां स्टोक सिटी को 5-0 से हराया, वहीं लीवरपूल ने एक गोल से पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए लीसेस्टर सिटी को 2-1 से मात दी। चेल्सी को स्टोक सिटी के खिलाफ थोड़ा भी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा। स्टोक सिटी ने बीते छह में से सिर्फ एक मैच जीता है।

दूसरी ओर, मोहम्मद सालाह के दो गोलों की मदद से लीवरपूल की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दूसरी ओर, लीसेस्टर सिटी चार मैचों से जीत का मुंह नहीं देख पाई है। लीसेस्टर ने जेमी वार्डी द्वारा किए गए गोल की मदद से तीसरे मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन इसके बाद सालाह ने लगातार दो गोल करते लीवरपूल की जीत तय कर दी।

इस जीत ने लीवरपूल को 41 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर मजबूत किया है। शनिवार को ही बोर्नमाउथ ने एवर्टन को 2-1 से हराया जबकि स्वांसी सिटी ने वॉटफोर्ड को इसी अंतर से मात दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इटेलियन लीग : सासुलो ने रोमा को बराबरी पर रोका

रोम।
रोमा को इटेलियन सेरी-ए के 19वें दौर के मुकाबले में शनिवार को सासुलो के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक मैच का पहला गोल रोमा के लिए लोरेंजो पेलेग्रीनी ने 31वें मिनट में किया। इसके बाद 12 मिनट बाद सिमोन मिसिरोली ने बराबरी का गोल करते हुए उसकी जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस ड्रॉ के बाद रोमा 39 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। इंटर मिलान से उसके एक अंक कम है।

सासुलो 21 अंकों के साथ 14वें स्थान पर है। अन्य मुकाबलो में उदिनीज ने बोलोंगा को 2-1 से हराया जबकि टोरिनो ने जेनोवा को गोलरहित बराबरी पर रोका। उदिनीज ने 27 अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल किया है। शनिवार को ही एटलांटा को अपने घर में कैगलियारी के हाथों 1-2 से हार मिली जबकि बेनेवेंटो ने चेवो वेरोना को 1-0 से हराया।

ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...