• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यह देखना रोचक होगा कि संन्यास के बाद वार्नर किताब लिखते हैं या नहीं : ब्रॉड

Will be interesting if Warner writes a book after retiring: Broad - Cricket News in Hindi

लंदन| इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर संन्यास लेने के बाद अगर किताब लिखते हैं तो उसे पढ़ना रोचक होगा क्योंकि उसमें 2018 बॉल टेम्परिंग मामले को लेकर और अधिक जानकारी मिलेगी। ब्रॉड ने क्रिकइंफो से कहा, " मैंने डेविड वार्नर के एजेंट से भी काफी कुछ सुना है। यह देखना रोचक होगा कि डेविड वार्नर जब क्रिकेट से संन्यास लेते हैं और किताब लिखते हैं, तो उस किताब में क्या कुछ लिखते हैं।"

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैन बैनक्रॉफ्ट ने हाल में कहा था कि दक्षिण अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टेम्परिंग योजना के बारे में खिलाड़ियों को पहले से ही जानकारी थी। 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केप टाउन टेस्ट के दौरान बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट कैमरे में गेंद से छेड़खानी करते हुए पकड़े गए थे।

इसमें तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी शामिल थे। बाद में क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का जबकि वॉर्नर और स्मिथ पर 12-12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था।

ब्रॉड ने कहा, " मैंने कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी नहीं की है। लेकिन मैं इंग्लैंड टेस्ट टीम की बात बता सकता हूं। अगर मैं गेंद की सीम को चार मिलीमीटर के अंतर से भी मिस कर देता हूं तो जेम्स एंडरसन मेरे पीछे पड़ जाते हैं। वह मुझसे कहते हैं कि गेंद पर यहां निशान क्यों है क्योंकि तुमने सीम पर गेंद नहीं डाली। सीम पर गेंद डालना शुरू करो।"

उन्होंने कहा, " लाल गेंद के साथ रिवर्स स्विंग कई अलग-अलग चीजों से प्रभावित हो सकती है। यदि आप इसे सीमा तक पीछा करते हैं और इसे घास में फेंक देते हैं तो यह गेंद को चिकना कर सकता है और इसे रिवर्स करना बंद कर सकता है। यदि आप गेंद को गीले हाथों से छूते हैं तो यह होगा यह रिवर्स होना बंद कर सकता है।"

- -आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Will be interesting if Warner writes a book after retiring: Broad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: interesting, warner, writes, book, retiring, broad, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved