• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

MS धोनी को नंबर 7 पर भेजने की किसने दी थी सलाह! अब देना होगा जवाब

सीओए टीम इंडिया के कोच और कप्तान के साथ विश्व कप सेमीफाइनल में टीम को मिली हार की समीक्षा करेगी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के साथ समीक्षा बैठक करेगी। इस बैठक के दौरान आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली शिकस्त को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं। साथ ही विनोद राय की अध्यक्षता वाली समिति मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से भी बातचीत करेगी।

बैठक में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की रूप रेखा तैयार की जाएगी। इस समिति में विनोद राय के अलावा में डायना एडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) रिव थोडगे भी शामिल हैं। विनोद राय ने कहा कि कप्तान और कोच के ब्रेक से लौटने के बाद बैठक होगी। अभी समय और तारीख तय नहीं है। हम चयनकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे।

बैठक में बांगर की सलाह पर धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर जमकर बहस होने की संभावना है। खबर के मुताबिक, सीओए यह जानना चाहता है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बांगर की सलाह पर वीटो क्यों नहीं किया।

शुरुआती कुछ मैचों में उनके सधे हुए प्रदर्शन के आधार पर धोनी को नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने की जिम्मदारी दी गई थी लेकिन इतने अहम मुकाबले में उनकी बैटिंग पोजीशन पर बदलाव क्या सोचकर किया गया। मैच में भारतीय टीम ने 5 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और लोकेश राहुल के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद चार नंबर पर बल्लेबाजी करने रिषभ पंत और पांच नंबर पर हार्दिक पांड्या आए। इन दोनों युवा बल्लेबाजों के बाद धोनी को बल्लेबाजी का मौका दिया गया। जहां उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ शानदार शतकीय साझेदारी करके शर्मनाक हार से बचा लिया।

ये भी पढ़ें - ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’

यह भी पढ़े

Web Title-Who Took The Decision To Send Ms Dhoni In At No Seven In The World Cup Semifinal Against New Zealand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ms dhoni in at no seven, world cup semifinal, new zealand vs india, england vs australia world cup semifinal, england vs australia icc world cup 2019, aus vs eng 2nd semi final, world cup 2019, semifinal match, icc world cup semi final, aus vs eng semifinal, wc 2019, joe root, jonny bairstow, david warner, mitchell starc, आस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, world cup 2019 semifinal, sports news in hindi, latest sports news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved