नई दिल्ली। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम को
बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 18
रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ विश्व कप का सपना
भी चूर-चूर हो गया। भारतीय टीम के दो सबसे बड़े बल्लेबाज रोहित शर्मा और
कप्तान विराट कोहली आईसीसी विश्वकप का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ
सस्ते में निपटे और भारत हार गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोहित शर्मा, विराट कोहली और लोकेश राहुल
मात्र एक एक-रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रवींद्र जड़ेजा और महेंद्र सिंह
धोनी ने 7वें विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को जीत के
मुहाने तक पहुंचा दिया था लेकिन अंत में जडेजा के कैच आउट होने और धोनी के
रन आउट होते ही टीम की जीत की संभावनाएं पूरी तरह खत्म हो गई, और भारत की
जीत की उम्मीदें मिट्टी में मिल गईं। टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय फैंस ने टीम और उसके मैनेजमेंट पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
भारतीय क्रिकेट टीम की हार के
बाद क्रिकेट समीक्षकों ने धोनी को नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के
टीम मैनेजमेंट के निर्णय पर सवाल उठाए। हर किसी ने कहा कि विपरीत परिस्थिति
में धोनी को पंत और पांड्या से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना सही
निर्णय होता लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सातवें पायदान पर बल्लेबाजी के
लिए भेजा।
इस निर्णय पर लगातार सवाल उठने के बाद अब यह खुलासा हो गया है कि
किसकी सलाह के बाद ऐसा किया गया था। सूत्रों के मुताबित बैटिंग कोच संजय
बांगर के बाद धोनी को नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। सूत्रों
से पता चला है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में मौजूद कुछ समूह ने
सहायक कोच संजय बांगर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
आईसीसी वनडे रैंकिंग : विराट और रोहित शीर्ष 2 स्थानों पर कायम
टेस्ट सीरीज के लिए रूट के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम चेन्नई पहुंची
सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली फिर अस्पताल में भर्ती
Daily Horoscope