नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट 185 रन से जीत लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे हो गया है और उसने एशेज सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। वर्ष 2001 में स्टीव वॉ की कप्तानी वाली कंगारू टीम के बाद टिम पेन की ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार एशेज जीत के साथ इंग्लैंड से लौटेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया वहां 2005, 2009, 2013 और 2015 में हारा। यह मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 में 4 टेस्ट में 56 अंक हो गए हैं। उसने दो टेस्ट जीते, एक हारा और एक ड्रॉ खेला। वह फिलहाल चौथे स्थान पर है। भारत ने हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी। वह 120 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के 60-60 अंक हैं।
भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम अनिल अग्रवाल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
IPL 2023 : शुरूआती चरण में चूके हेजलवुड, आरसीबी के पहले मैच के लिए मैक्सवेल पर संदेह
लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे : रिपोर्ट
Daily Horoscope