टेस्ट चैंपियनशिप : ऑस्ट्रेलिया ने जीती एशेज, फिर भी टीम इंडिया टॉप पर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 सितम्बर 2019, 4:08 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट 185 रन से जीत लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे हो गया है और उसने एशेज सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। वर्ष 2001 में स्टीव वॉ की कप्तानी वाली कंगारू टीम के बाद टिम पेन की ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार एशेज जीत के साथ इंग्लैंड से लौटेगी।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया वहां 2005, 2009, 2013 और 2015 में हारा। यह मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 में 4 टेस्ट में 56 अंक हो गए हैं। उसने दो टेस्ट जीते, एक हारा और एक ड्रॉ खेला। वह फिलहाल चौथे स्थान पर है। भारत ने हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी। वह 120 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के 60-60 अंक हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

न्यूजीलैंड दूसरे व श्रीलंका तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड 4 टेस्ट में 32 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज का अब तक खाता नहीं खुला है। दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अब तक चैंपियनशिप के तहत एक भी टेस्ट नहीं खेला। उल्लेखनीय है कि जो सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के नियमानुसार खेली जाएगी उसमें अधिकतम 120 अंक दांव पर होंगे चाहे सीरीज 2, 3, 4, 5 या फिर कितने भी मैच की हो।

ये भी पढ़ें - IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...