नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर अपने आतिशी अंदाज से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए मशहूर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर हालांकि बुधवार को आईपीएल-10 के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन फील्डिंग के दौरान उनके खाते में एक उपलब्धि जुड़ गई।
वार्नर ने दीपक हुड्डा की गेंद पर क्रिस गेल का कैच लपकने के साथ ही टी20 मुकाबलों में 100 कैच पूरे कर लिए। वार्नर ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया ए, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली डेयरडेविल्स, डरहम, मिडिसलेक्स, न्यू साउथ वेल्स, नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स, सिडनी सिक्सर्स व सिडनी थंडर टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 223 टी20 मैच खेले हैं।
वार्नर सहित 15 क्रिकेटर टी20 में 100 या इससे ज्यादा कैच करने वालों में शामिल हैं, जिन्होंने विकेटकीपिंग के अलावा दूसरी पोजिशन पर फील्डिंग करते हुए यह कमाल किया। वार्नर के टी20 क्रिकेट में 6935 रन हैं।
अब हम नजर डालेंगे टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले 10 फील्डर्स पर :-
टी20 महिला विश्व कप में इस भारतीय खिलाड़ी पर रहेगी दुनिया की नजर
संकटग्रस्त आईओए प्रमुख पीटी उषा ने नया मोर्चा खोला; 25 अक्टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई
डीपीएल टी-20 टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले : साइबर योद्धा, लालसोट लायंस, बालाजी मैजिक और बांदीकुई ब्रेकर्स की शानदार जीत
Daily Horoscope