सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर पहुंचे इस स्पेशल आंकडे तक, ये हैं टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 अप्रैल 2017, 5:21 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर अपने आतिशी अंदाज से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए मशहूर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर हालांकि बुधवार को आईपीएल-10 के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन फील्डिंग के दौरान उनके खाते में एक उपलब्धि जुड़ गई।

वार्नर ने दीपक हुड्डा की गेंद पर क्रिस गेल का कैच लपकने के साथ ही टी20 मुकाबलों में 100 कैच पूरे कर लिए। वार्नर ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया ए, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली डेयरडेविल्स, डरहम, मिडिसलेक्स, न्यू साउथ वेल्स, नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स, सिडनी सिक्सर्स व सिडनी थंडर टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 223 टी20 मैच खेले हैं।

वार्नर सहित 15 क्रिकेटर टी20 में 100 या इससे ज्यादा कैच करने वालों में शामिल हैं, जिन्होंने विकेटकीपिंग के अलावा दूसरी पोजिशन पर फील्डिंग करते हुए यह कमाल किया। वार्नर के टी20 क्रिकेट में 6935 रन हैं।

अब हम नजर डालेंगे टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले 10 फील्डर्स पर :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

किरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)

टी20 मैच : 358
आईपीएल टीम : मुंबई इंडियंस
रन : 6923
विकेट : 233
कैच : 198


विराट कोहली नहीं, चेतेश्वर पुजारा हैं नं.1 बल्लेबाज, देखें टॉप-10

ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)

टी20 मैच : 344
आईपीएल टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयंस, मुंबई इंडियंस
रन : 5276
विकेट : 367
कैच : 175


अश्विन इस मामले में हैं सबसे आगे, ये है टॉप-10 गेंदबाजों की सूची

डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)

टी20 मैच : 219
आईपीएल टीम : किंग्स इलेवन पंजाब
रन : 4826
विकेट : 0
कैच : 145


डेब्यू पारी में खाता नहीं खोल सके ब्रूम, ये हैं पिछले 10 मिस्टर जीरो

डेविड हसी (ऑस्ट्रेलिया)

टी20 मैच : 267
आईपीएल टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स
रन : 6097
विकेट : 68
कैच : 129


विलियमसन ने की इस मामले में नं.1 बल्लेबाज की बराबरी, देखें टॉप-10

सुरेश रैना (भारत)

टी20 मैच : 245
आईपीएल टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयंस
रन : 6430
विकेट : 50
कैच : 128


विलियमसन ने की इस मामले में नं.1 बल्लेबाज की बराबरी, देखें टॉप-10

ड्वेन स्मिथ (वेस्टइंडीज)

टी20 मैच : 284
आईपीएल टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, गुजरात लॉयंस, मुंबई इंडियंस
रन : 6682
विकेट : 100
कैच : 122


ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

टी20 मैच : 218
आईपीएल टीम : दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
रन : 5479
विकेट : कभी गेंदबाजी नहीं की
कैच : 115


तमीम इकबाल ने यूं बनाया छठा सबसे बड़ा स्कोर, ये हैं टॉप-10

रेयान टेश डोएशे (नीदरलैंड्स)

टी20 मैच : 285
आईपीएल टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स
रन : 5642
विकेट : 108
कैच : 111


तमीम इकबाल ने यूं बनाया छठा सबसे बड़ा स्कोर, ये हैं टॉप-10

उमर अकमल (पाकिस्तान)

टी20 मैच : 223
आईपीएल टीम : कोई नहीं
रन : 4902
विकेट : 1
कैच : 110


आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)

टी20 मैच : 224
आईपीएल टीम : राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
रन : 5090
विकेट : 8
कैच : 108

घरेलू मैदानों पर अश्विन से ऐसे आगे हैं रवींद्र जडेजा, देखें टॉप-10