नई दिल्ली। शुभमन गिल और विजय शंकर को भारत की सीमित ओवरों की टीम के लिए लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या के स्थान पर बुलाया गया है। शंकर 15 जनवरी को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि गिल न्यूजीलैंड में 23 जनवरी से शुरू होने वाली 5 वनडे और 3 टी20 मैच के लिए टीम में शामिल होंगे। पहले माना जा रहा था कि राहुल की जगह तीसरे ओपनर के रूप में मयंक अग्रवाल ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, लेकिन फिलहाल उनकी अंगुली चोटिल है।
ऐसे में मयंक 15 जनवरी से राजस्थान के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को भी अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। उल्लेखनीय है कि हार्दिक और राहुल को बीसीसीआई की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स ने ऑस्ट्रेलिया से भारत बुला लिया था। उन्होंने कॉफी विद करण शो में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
Daily Horoscope