भारतीय टीम में ये खिलाड़ी लेंगे हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल का स्थान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 जनवरी 2019, 12:31 PM (IST)

नई दिल्ली। शुभमन गिल और विजय शंकर को भारत की सीमित ओवरों की टीम के लिए लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या के स्थान पर बुलाया गया है। शंकर 15 जनवरी को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।

हालांकि गिल न्यूजीलैंड में 23 जनवरी से शुरू होने वाली 5 वनडे और 3 टी20 मैच के लिए टीम में शामिल होंगे। पहले माना जा रहा था कि राहुल की जगह तीसरे ओपनर के रूप में मयंक अग्रवाल ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, लेकिन फिलहाल उनकी अंगुली चोटिल है।

ऐसे में मयंक 15 जनवरी से राजस्थान के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को भी अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। उल्लेखनीय है कि हार्दिक और राहुल को बीसीसीआई की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स ने ऑस्ट्रेलिया से भारत बुला लिया था। उन्होंने कॉफी विद करण शो में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

19 वर्षीय गिल पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। गिल मौजूदा रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए 10 पारियों में 98.75 के औसत से 790 रन बना चुके हैं। इनमें दो शतक व पांच अर्धशतक शुमार हैं। वे न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारत ए टीम के सदस्य भी थे। गिल को पिछले साल न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

भारत पृथ्वी शॉ की कप्तानी में विश्व विजेता बना था। इसके बाद गिल को आईपीएल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। दूसरी ओर, विजय शंकर दूसरी बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। वे पिछले साल श्रीलंका में आयोजित टी20 टूर्नामेंट निधास ट्रॉफी में खेले थे।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता