बेंगलुरू। भारत ए ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए यहां ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनधिकृत टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच छह विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। चार दिवसीय टेस्ट के अंतिम दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ए ने सुबह अपनी दूसरी पारी 38/2 रन से आगे शुरू की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेजबान टीम के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के चलते मेहमान टीम 102.5 ओवर में 213 रन पर सिमट गई। विकेटकीपर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। उनकी 153 गेंदों की पारी में आठ चौके शुमार रहे।
टिम हेड ने 129 गेंदों पर 47, कप्तान मिशेल मार्श ने 79 गेंदों पर 36 और माइकल नेसेर ने 112 गेंदों पर 17 रन का योगदान दिया। पिछले दिनों इंग्लैंड दौरे से लौटे बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव व कृष्णप्पा गौतम ने 3-3 और दीपक चाहर व शाहबाज नदीम ने 2-2 विकेट चटकाए।
तेज गेंदबाज विनय कुमार ने क्रिकेट को कहा अलविदा
यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
लिवरपूल के कप्तान हेंडरसन चोट के कारण 10 सप्ताह के लिए बाहर
Daily Horoscope