ऑस्ट्रेलिया ए को 6 विकेट से हरा भारत ए ने बराबर कराई टेस्ट सीरीज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 सितम्बर 2018, 6:20 PM (IST)

बेंगलुरू। भारत ए ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए यहां ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनधिकृत टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच छह विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। चार दिवसीय टेस्ट के अंतिम दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ए ने सुबह अपनी दूसरी पारी 38/2 रन से आगे शुरू की।

मेजबान टीम के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के चलते मेहमान टीम 102.5 ओवर में 213 रन पर सिमट गई। विकेटकीपर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। उनकी 153 गेंदों की पारी में आठ चौके शुमार रहे।

टिम हेड ने 129 गेंदों पर 47, कप्तान मिशेल मार्श ने 79 गेंदों पर 36 और माइकल नेसेर ने 112 गेंदों पर 17 रन का योगदान दिया। पिछले दिनों इंग्लैंड दौरे से लौटे बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव व कृष्णप्पा गौतम ने 3-3 और दीपक चाहर व शाहबाज नदीम ने 2-2 विकेट चटकाए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारतीय टीम के सामने मात्र 55 रन का लक्ष्य था। हालांकि इतने आसान लक्ष्य में भी भारत ने चार विकेट खो दिए। उसने 6.2 ओवर के खेल में जीत हासिल कर ली। अंकित बावने 18 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 28 रन पर नाबाद लौटे। रवि कुमार समर्थ पांच रन पर अविजित रहे। पहली पारी में शतक जमाने वाले विकेटकीपर भरत ने 12, शुभमन गिल ने चार, कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीन व गौतम ने एक रन बनाया। नेसेर और टे्रमैन ने 2-2 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 346 और भारत ए ने 505 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता