पालम-ए स्टेडियम में जारी मैच में जम्मू एवं कश्मीर पर भी पारी की हार का
खतरा मंडरा रहा था लेकिन कप्तान परवेज रसूल (नाबाद 53) ने टीम की पारी को
संभाला लिया है। सर्विसेज से मिले फॉलोऑन के बाद जम्मू एवं कश्मीर ने दूसरे
दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर अपनी दूसरी पारी में 115 रन बना
लिए हैं। परवेज के साथ आमिर अजीज सोफी (3) नाबाद हैं। इस पारी में सर्विसेस
के लिए दिवेश पथानिया ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं, वहीं सचिदानंद
पांडे ने दो विकेट हासिल किए हैं। ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह
इससे पहले सर्विसेस ने अरुण बमाल और
पथानिया के ही दम पर जम्मू एवं कश्मीर की पहली पारी 95 रनों पर समेट दी थी।
अरुण ने पांच और पथानिया ने चार विकेट चटकाए थे। असम के गेंदबाज अरुप दास
(23/4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के आगे हरियाणा की टीम एक बार फिर धराशाई
होती नजर आ रही है और इस कारण रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में गुवाहाटी में
जारी इस मैच में हरियाणा पर पारी की हार का खतरा नजर आ रहा है।
नेहरू
स्टेडियम में जारी इस मैच में गुरुवार को दूसरे दिन हरियाणा ने असम से मिले
फॉलोऑन के बाद अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक सात विकेट गंवाकर केवल 78
रन ही बनाए हैं। इससे पहले, अरूप की ही गेंदबाजी के दम पर असम ने हरियाणा
की पहली पारी 97 रनों पर समेट दी थी। उन्होंने कुल पांच विकेट लिए थे। असम
ने अपनी पहली पारी में 310 रनों का स्कोर खड़ा किया था और ऐसे में फॉलोऑन
मिलने के बाद भी हरियाणा दूसरी पारी में 135 रन पीछे है।
गिल की सफलता का राज उनकी निडरता : करसन
आईएसएल-7 : चिरप्रतिद्वंद्वी केरला और बेंगलुरु में होगी भिड़ंत
शार्दूल ठाकुर की सफलता के पीछे उनके कोच की पत्नी का हाथ
Daily Horoscope