दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने घोषणा की है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए मैच अधिकारियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जवागल श्रीनाथ को पूरी सीरीज के लिए मैच रेफरी बनाया गया है। अनिल चौधरी आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर नितिन मेनन के साथ तीसरे डे-नाईट टेस्ट में शामिल होंगे जबकि वीरेंद्र शर्मा चौथे टेस्ट में मेनन के साथ मैदानी अंपायर की भूमिका में होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईसीसी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। आईसीसी पहले दो टेस्ट मैचों में चौधरी और शर्मा के प्रदर्शन का विशलेषण करना चाहता था जिसके कारण मैच अधिकारियों की घोषणा करने में देरी हुई। सामान्य धारणा रही कि चौधरी ने पहले टेस्ट में मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्होंने दूसरे टेस्ट में तीसरे अंपायर की भूमिका में एक बड़ी गलती की।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से गुलाबी गेंद से खेला जाएगा जबकि दोनों टीमों के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट चार मार्च से होगा। अगले दोनों मुकाबले अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
अगले दो टेस्ट के लिए मैच अधिकारी इस प्रकार हैं :
तीसरा टेस्ट : नितिन मेनन, अनिल चौधरी (मैदानी अंपायर), सी शमशुद्दीन (तीसरे अंपायर), केएन आनंथापदमानभान (चौथे अंपायर) और जवागल श्रीनाथ (मैच रेफरी)
चौथा टेस्ट : नितिन मेनन, वीरेंद्र शर्मा (मैदानी अंपायर), अनिल चौधरी (तीसरे अंपायर), सी शमशुद्दीन (चौथे अंपायर) और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ (आईएएनएस)
आईपीएल 2023 - सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, आज होगा मैच
शुभमन गिल में विश्व स्तरीय खिलाड़ी होने के सभी गुण हैं - विक्रम सोलंकी
पोंटिंग ने रोहित शर्मा को अपनी सर्वश्रेष्ठ संयुक्त ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट एकादश का कप्तान चुना
Daily Horoscope