मेलबर्न| आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा है कि वह अपनी तुलना रविचंद्रन अश्विन से नहीं करते हैं क्योंकि वह दोनों अलग तरह के गेंदबाज हैं। लॉयन ने कहा कि जब उन्होंने भारत का दौरा किया था तो अश्विन से सीखने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "अश्विन विश्व स्तर के गेंदबाज हैं। मैंने उन्हें काफी देखा है खासकर तब जब मैंने भारत का दौरा किया था और वहां उनसे सीखने की कोशिश की। लेकिन वह काफी सावधानी से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं। उनके पास कई सारे वैरिएशन हैं। वह जिस तरह से गति बदलते हैं वो शानदार है।"
उन्होंने कहा, "वह काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। यह पक्का है। हम एक तरह से समान भी हैं और अलग भी। मैं उनसे अपनी तुलना नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि उनके रिकार्ड अपने आप इस बारे में बताते हैं। उनको सलाम।"
पहले टेस्ट मैच के दौरान अश्विन ने लॉयन की प्रशंसा की थी और कहा था कि वह दो अलग-अलग गेंदबाज हैं।
आस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से हराया था। दोनों टीमें अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी।
--आईएएनएस
पैट कमिंस ने किया ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 का खुलासा, हेजलवुड की वापसी
इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग का रंगारंग समापन : इण्डियन हॉकी लीग के पुरुष वर्ग में राजस्थान रॉयल्स तथा महिला वर्ग में दिल्ली डेयर डेविल्स बनी चैंपियन
Is Mega Casino World Legal in India?
Daily Horoscope