• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

धोनी और रैना के खिलाफ गेंदबाजी पर ऐसा बोले बासिल थम्पी

बकौल थम्पी, मुझे उनसे काफी कुछ टिप्स मिल रहे हैं। एक तेज गेंदबाज के तौर पर जरूरी होता है कि आपको फिल्डिंग किस तरह लगानी है। इस बारे में पता हो। इसको लेकर भुवनेश्वर से मुझे काफी कुछ नया जानने को मिला है। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए थम्पी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए। ऐसे में आईपीएल के जरिए अंतिम एकादश में जगह हासिल करने के बारे में उन्होंने कहा, मेरा ऐसा कुछ सोचना नहीं है।

मैं जैसा हूं, वैसे ही रहते हुए खेलना चाहता हूं। मैंने पिछले साल ही यॉर्कर गेंदों पर ध्यान दिया था और अब भी इसी पर ही टिका रहूंगा। टीम में जगह बनाने को लेकर मैंने कोई योजना तैयार नहीं की है। इस बार डेविड वार्नर टीम में नहीं हैं और हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं। उनकी शैली अलग है। ऐसे में विलियमसन टीम को ट्रॉफी तक लेकर जा पाएंगे? इस बारे में थम्पी ने कहा, मैं विलियमसन के नेतृत्व में टीम में शामिल होकर काफी खुश हूं। वे काफी शांत और सुलझे हुए इंसान हैं।

उनके रहते हुए हमें अभ्यास के समय किसी प्रकार का दबाव नहीं होता है और उनसे जब चाहें आसानी से बात कर लेते हैं। वे टीम को और भी ऊर्जा देंगे। इस बार गुजरात के किस खिलाड़ी की कमी आईपीएल में सबसे ज्यादा खलेगी। इस पर थम्पी ने कहा, रैना भाई का साथ न होना सबसे ज्यादा खलेगा। ड्वेन ब्रावो की कमी भी खलेगी। पिछले साल रैना की ही बदौलत मैंने 14 में से 12 मैच खेले थे। किसी नए खिलाड़ी के लिए टीम में आने के साथ ही इतने मैच खेलना आसान नहीं होता। उन्होंने मेरे साथ एक भाई जैसा बर्ताव किया।

भारतीय टीम के साथ ड्रेसिंग रूम के अनुभव के बारे में थम्पी ने कहा, अनुभव अच्छा था। हर क्रिकेट खिलाड़ी को भारतीय टीम की जर्सी को एक बार जरूर पहनना चाहिए। मैंने वो एहसास हासिल किया। मैंने महेंद्र सिंह धोनी और अन्य दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया और यह मेरा सौभाग्य था। मेरे लिए तो सपने के सच होने जैसा था। सीनियर टीम में थंपी को धोनी के व्यक्तित्व ने सबसे अधिक प्रभावित किया। उन्होंने कहा, वे काफी शांत हैं और हमेशा बिना किसी दबाव के रहते हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

यह भी पढ़े

Web Title-IPL-11 : Sunrisers Hyderabad bowler Basil Thampi reaction about to bowl MS Dhoni and Suresh Raina
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl-11, sunrisers hyderabad, bowler basil thampi, ms dhoni, suresh raina, indian premier league, ipl, ipl 2018, rajasthan vs hyderabad, gujarat lions, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved