मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार के खेल के दौरान राष्ट्रीय टीम के खिलाडिय़ों द्वारा यूडीआरएस न लेने पर नाराजगी जाहिर की है। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, पोंटिंग का कहना है कि यह स्थिति वर्तमान में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों की मानसिकता के बारे में बहुत कुछ जाहिर करती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन के खेल के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में नाथन लियोन बल्लेबाजी के दौरान बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर पगबाधा आउट करार दे दिए गए थे। लियोन अंपायर इयान गोल्ड के फैसले को मानकर पवेलियन लौट गए। इस पर पोंटिंग ने कहा कि लियोन को डीआरएस लेना चाहिए था। इसके साथ उन्होंने मिशेल स्टार्क द्वारा लियोन को डीआरएस लेने के मामले पर सुझाव न देने पर भी निराशा जताई।
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
भारत ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहला थॉमस कप जीता
साइमंड्स की मौत पर क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
Daily Horoscope