केपटाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां शनिवार को तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। चायकाल तक भारत के पहली पारी में 61 ओवर में 185/7 रन हो गए थे। हार्दिक पांड्या (81) व भुवनेश्वर कुमार (24) क्रीज पर हैं। आज आउट होने वाले भारतीय रोहित शर्मा (11), चेतेश्वर पुजारा (26), रविचंद्रन अश्विन (12) व विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (0) हैं। वर्नोन फिलेंडर ने तीन, डेल स्टेन ने दो और मोर्न मोर्केल व कागिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने सुबह अपनी पारी 28/3 रन से आगे बढ़ाई। इससे पहले मैच के पहले दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 73.1 ओवर में 286 रन पर ही सिमट गई थी। एबी डिविलियर्स (65) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62) ने अर्धशतक जमाए।
विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 43, केशव महाराज ने 35, कागिसो रबाडा ने 26, वर्नोन फिलेंडर ने 23 और डेल स्टेन ने नाबाद 16 रन का योगदान दिया। भुवनेश्वर कुमार ने चार, रविचंद्रन अश्विन ने दो और मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह व हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट चटकाया।
टी20 महिला विश्व कप में इस भारतीय खिलाड़ी पर रहेगी दुनिया की नजर
संकटग्रस्त आईओए प्रमुख पीटी उषा ने नया मोर्चा खोला; 25 अक्टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई
डीपीएल टी-20 टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले : साइबर योद्धा, लालसोट लायंस, बालाजी मैजिक और बांदीकुई ब्रेकर्स की शानदार जीत
Daily Horoscope