लंदन। हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को साल के प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) द्वारा साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेसर स्टोक्स ने इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में तगड़ी बल्लेबाजी की थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में उन्होंने नाबाद 135 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाई थी। बीबीसी ने स्टोक्स के हवाले से लिखा है कि आपको जब यह अवार्ड मिलता है तो काफी गर्व महसूस होता है क्योंकि आपके साथी इसके लिए आपको वोट देते हैं। उन्होंने कहा, हमने 2019 में एक टीम के तौर पर जो किया वो शानदार है। विश्व कप जीतना, एशेज ड्रॉ कराना, ऐसा सीजन शानदार रहा। इस पर मुझे गर्व है।
आईपीएल 2023 - सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, आज होगा मैच
शुभमन गिल में विश्व स्तरीय खिलाड़ी होने के सभी गुण हैं - विक्रम सोलंकी
पोंटिंग ने रोहित शर्मा को अपनी सर्वश्रेष्ठ संयुक्त ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट एकादश का कप्तान चुना
Daily Horoscope