मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का एशेज सीरीज में खराब फॉर्म जारी है। उन्हें चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड के दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। ब्रॉड ने इस एशेज में अभी तक वार्नर को पांच बार आउट किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी की शुरुआत से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि डेविड वार्नर ने ब्रॉड के साथ अपनी जंग शुरू कर दी है। जैसे ही वार्नर शून्य पर आउट हुए आईसीसी ने सीए के ट्वीट के जवाब में लिखा, यह (लड़ाई) भी अपने मुकाम तक पहुंची। इस सीरीज में वार्नर अभी तक सात पारियों में सिर्फ 78 रन बना पाए हैं।
बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वार्नर की यह पहली टेस्ट सीरीज है। वार्नर ने हालांकि हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 78 टेस्ट खेले हैं जहां उनके नाम 46.68 के औसत से 6442 रन दर्ज हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
वर्ल्ड कप 2023 पांच अक्टूबर से , फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में !
Daily Horoscope