नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल अबॉट ने कमाल की गेंदबाजी से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन के एक चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मुकाबले की एक पारी में 10 में से 9 विकेट चटकाए दिए। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे अबॉट साउथम्पटन मैदान पर समरसेट के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। उन्होंने 18.4 ओवर 40 रन देकर 9 विकेट लिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय को अबॉट ने अपना पहला शिकार बनाया। विजय बगैर खाता खोले आउट हुए। इसके बाद अबॉट ने विकेटकीपर स्टीवन डेविस (10) और फिर टॉम एबेल (20) के गिल्ले उखाड़ दिए। अबॉट ने जेम्स हिलड्रेथ (2), जॉर्ज बार्टलेट (9), लेविस ग्रेगोरी (0), क्रेग ओवरटन (4), डोमिनिक बेस (37) और जोश डेवी (10) को भी पैवेलियन की राह दिखाई। समरसेट 48.4 ओवर में 142 रन पर ही ढेर हो गया।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग, पठान ब्रदर्स
पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने भारत पर सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की
रूट और बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी की: एंडरसन
Daily Horoscope