शुरुआती ओवरों में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जो धुनाई हुई उसके बाद उनका
मनोबल गिर गया था जिससे कोहली और रोहित को हावी होने का मौका मिल गया।
कोहली अच्छी लय में थे और उन्होंने इस मैच में श्रीलंका की कमान संभाल रहे
लसिथ मलिंगा की गेंद को मारने का प्रयास किया, लेकिन वह सीधे दिलशान
मुनरावीरा के हाथों में गई। कोहली मलिंगा का वनडे में 300वां शिकार बने। वह
225 के कुल स्कोर पर आउट हुए। ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने छुआ यह आंकडा, देखें टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज
उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया
और 17 चौके तथा दो छक्के लगाए। हार्दिक पंड्या 19 रनों का योगदान देकर 262
के कुल स्कोर पर एंजेलो मैथ्यूज का शिकार बने। इसी स्कोर पर रोहित भी
पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 88 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और तीन
छक्के लगाए। लोकेश राहुल एक बार फिर विफल रहे और सिर्फ सात रन ही बना सके।
यहां से धौनी और पांडे ने टीम की जिम्मेदारी संभाली और 101 रनों की
साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से
मैथ्यूज ने दो विकेट लिए। मलिंगा, विश्व फर्नाडो, अकिला धनंजय ने एक-एक
विकेट लिया।
चैंप्स क्रिकेट अकादमी ने एसडब्लयूएस अकादमी को 36 रन से हराया, विवान गर्ग मैन ऑफ द मैच रहे
बारिश से अगर नहीं हुआ आईपीएल का फाइनल, तो लीग तालिका के अंकों के आधार पर होगा फैसला
आईपीएल 2023 - सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, आज होगा मैच
Daily Horoscope