मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स के कैरेबियाई हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का कहना है कि उनकी टीम ने हालात से लडक़र तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीता है। चेन्नई की टीम ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया। फाइनल मैच में चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ने 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चेन्नई की टीम स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी करते हुए चैम्पियन बनी। ब्रावो ने कहा, यह काफी खास पल है। यह टीम दो साल से एक साथ नहीं खेली और फिर हमें इस सीजन की शुरुआत में ही चेन्नई से बाहर जाना पड़ा। हमारे अधिकांश खिलाड़ी पहली बार हमारे साथ थे। हमने कई चुनौतियों का सामना किया लेकिन अपने लक्ष्य पर से ध्यान नहीं हटाया।
एशियाई खेल - कार्तिक कुमार ने रजत, गुलवीर ने कांस्य पदक जीता, 400 मीटर दौड़ में कोई पदक नहीं
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope