चेन्नई के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने शेन वाटसन के लिए कही यह बात

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 मई 2018, 2:41 PM (IST)

मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स के कैरेबियाई हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का कहना है कि उनकी टीम ने हालात से लडक़र तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीता है। चेन्नई की टीम ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया। फाइनल मैच में चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ने 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए।

चेन्नई की टीम स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी करते हुए चैम्पियन बनी। ब्रावो ने कहा, यह काफी खास पल है। यह टीम दो साल से एक साथ नहीं खेली और फिर हमें इस सीजन की शुरुआत में ही चेन्नई से बाहर जाना पड़ा। हमारे अधिकांश खिलाड़ी पहली बार हमारे साथ थे। हमने कई चुनौतियों का सामना किया लेकिन अपने लक्ष्य पर से ध्यान नहीं हटाया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

खिताब जीतने से ज्यादा बड़ी कोई बात नहीं हो सकती। इसलिए मैं टीम के लिए काफी खुश हूं। हम हमेशा कहते थे कि अनुभव युवाओं पर भारी पड़ेगा। शेन वाटसन एक पैर से ही खेल रहे थे। हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वे संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अपने अनुभव के सहारे उन्होंने नैया पार लगा दी। वे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। उल्लेखनीय है कि प्रतिबंध से पहले भी ब्रावो चेन्नई टीम के ही सदस्य थे। वे मुंबई इंडियंस व गुजरात लॉयंस के लिए भी खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी