ओडेंसी (डेनमार्क)। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने गुरुवार को डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सायना ने दूसरे दौर में थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को हराते हुए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सायना ने यह मैच 22-20, 21-13 से जीता।
सायना को जीत हासिल करने में 42 मिनट लगे। क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा।
सायना के अलावा श्रीकांत ने भी पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने दूसरे दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हायोक जिन जियोन को 21-13, 8-21, 21-18 से हराया। यह मैच एक घंटे 51 मिनट चला।
आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
Daily Horoscope