नई दिल्ली। दुनिया की 10वें नंबर की शटलर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को लगातार दूसरे यूरोपीयन टूर्नामेंट में मुश्किल ड्रॉ मिला है। हालांकि मंगलवार (23 अक्टूबर) से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में एक अन्य भारतीय स्टार पीवी सिंधु की राह आसान है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वालीं सायना को रविवार को डेनमार्क ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें फाइनल में चाइना ताइपे की ताई जु यिंग ने मात दी। सायना की यिंग के खिलाफ यह लगातार 11वीं हार है। सायना को पेरिस में एक बार फिर यिंग से भिडऩा पड़ सकता है क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी एक ही क्वार्टर में हैं।
सायना की टक्कर पहले दौर में दुनिया में 37वें नंबर की साएना कावाकामी से होगी। यह मुकाबला जीतने पर उनके सामने पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा की चुनौती होगी। दोनों के बीच पिछले सप्ताह ओडेंसे में भिड़ंत हुई थी, जिसमें तीन गेम में सायना ने बाजी मारी थी।
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : कॉन्वे के नाबाद 59 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया
'वेस्टइंडीज चैंपियंस' के लिए क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनेंगे गेल और पोलार्ड
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई ड्यूक्स गेंद की जांच करेगी निर्माता कंपनी
Daily Horoscope