फ्रेंच ओपन : डेनमार्क ओपन की रनरअप सायना को मुश्किल ड्रॉ

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018, 5:26 PM (IST)

नई दिल्ली। दुनिया की 10वें नंबर की शटलर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को लगातार दूसरे यूरोपीयन टूर्नामेंट में मुश्किल ड्रॉ मिला है। हालांकि मंगलवार (23 अक्टूबर) से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में एक अन्य भारतीय स्टार पीवी सिंधु की राह आसान है।

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वालीं सायना को रविवार को डेनमार्क ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें फाइनल में चाइना ताइपे की ताई जु यिंग ने मात दी। सायना की यिंग के खिलाफ यह लगातार 11वीं हार है। सायना को पेरिस में एक बार फिर यिंग से भिडऩा पड़ सकता है क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी एक ही क्वार्टर में हैं।

सायना की टक्कर पहले दौर में दुनिया में 37वें नंबर की साएना कावाकामी से होगी। यह मुकाबला जीतने पर उनके सामने पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा की चुनौती होगी। दोनों के बीच पिछले सप्ताह ओडेंसे में भिड़ंत हुई थी, जिसमें तीन गेम में सायना ने बाजी मारी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु का सामना पहले राउंड में अमेरिका की बेवेन झेंग से होगा। खास बात ये है कि डेनमार्क ओपन के पहले दौर में भी ये दोनों आमने-सामने थी और दुनिया की नंबर तीन शटलर सिंधु उलटफेर की शिकार हो गई थीं। सिंधु अमेरिकी शटलर से हिसाब चुकता करना चाहेंगी।

यहां जीतने पर सिंधु को दूसरे दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त ही बिनजिआओ से भिडऩा पड़ सकता है। सिंधु के लिए अच्छी खबर ये है कि विश्व विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इसका मतलब है कि सिंधु के लिए एक ही चुनौती दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी अकाने यामागुची रहेंगी, जिनसे उन्हें पार पानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह