दुबई। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाते हुए करियर की सर्वोच्च वरीयता हासिल की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली 10 स्थान की छलांग लगाते हुए चौथे पायदान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्नम टेस्ट में मिली जीत में कोहली के साथ शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी एक स्थान के फायदे के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गए।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी पांच स्थान ऊपर उठते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 21वीं रैंकिंग हासिल की। कोहली टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले से ही शीर्ष पर हैं, लेकिन टेस्ट रैंकिंग में वे इससे पहले कभी शीर्ष-10 में शामिल नहीं रहे। कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट रैंकिंग में इतनी लंबी छलांग लगाई और 800 रैंकिंग अंक हासिल कर लिए। ऐसा करने वाले वे भारत के 11वें बल्लेबाज बन गए।
रविचंद्रन अश्विन बने नं.1 गेंदबाज, देखें टॉप-10
टी20 महिला विश्व कप में इस भारतीय खिलाड़ी पर रहेगी दुनिया की नजर
संकटग्रस्त आईओए प्रमुख पीटी उषा ने नया मोर्चा खोला; 25 अक्टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई
डीपीएल टी-20 टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले : साइबर योद्धा, लालसोट लायंस, बालाजी मैजिक और बांदीकुई ब्रेकर्स की शानदार जीत
Daily Horoscope