न्यूयॉर्क। जर्मनी के जुर्गेन क्लींसमैन को अमेरिकी फुटबॉल टीम के मुख्य कोच पद से बर्खास्त कर दिया गया है। अमेरिकी फुटबॉल संघ ने कहा है कि 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों में अमेरिका के खराब प्रदर्शन को देखते हुए क्लींसमैन को पदमुक्त किया गया है। अमेरिका को विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के दो मुकाबलों में हार मिली है।
ये हार पांच दिनों के अंतराल में मिली है। मेक्सिको के खिलाफ 1-2 से हार के बाद अमेरिकी टीम को कोस्टारिका के हाथों 0-4 से हार मिली। अमेरिकी फुटबॉल संघ के प्रमुख सुनील गुलाटी ने कहा कि उनके लिए क्लींसमैन को हटाना एक कठिन फैसला था लेकिन टीम तथा अमेरिकी फुटबॉल के हक में वे मजबूरन यह फैसला लेने पर मजबूर हुए।
अमेरिका ने फिलहाल क्लींसमैन के स्थानापन्न की घोषणा नहीं की है। इसका कारण यह है कि अब उसे अपना अगला क्वालीफाइंग मैच मार्च में खेलना है। वैसे क्लींसमैन की देखरेख में अमेरिका ने रिकॉर्ड 55 जीत हासिल की। जुलाई 2011 में टीम का कोच बनाए गए क्लींसमैन की देखरेख में इस टीम ने 27 ड्रा खेले और 16 मैचों में हार मिली।
(IANS)
आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स में वापसी से किया इंकार
मियामी ओपन: सबालेंका सत्र के पांचवें क्वार्टरफाइनल में
अर्जेंटीना की विश्व जीत को अभी तक आत्मसात नहीं कर पाया हूं: मैसी
Daily Horoscope