कोच्चि। क्रिकेट के दो महारथियों सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली न जाने कितने मौकों पर भारत के लिए साथ-साथ खेले हैं और कई बेहतरीन साझेदारियां निभाई हैं, लेकिन हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) एक ऐसा मंच है, जहां वे एक-दूसरे के खिलाफ खड़े दिखाई देते हैं। 2014 में एक मौका आया था जब सौरव की टीम ने सचिन की टीम को निराश करते हुए खिताब से महरूम रखा था और अब एक बार फिर सौरव चाहेंगे कि सचिन को निराशा हाथ लगे। [@ ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने जयंत यादव, देखें...]
सचिन आईएसएल फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर्स के सहमालिक हैं जबकि सौरव एटलेटिको दे कोलकाता के सहमालिक हैं। 2014 में सौरव की टीम ने एक गोल के अंतर से केरल को हराकर सचिन की टीम को खिताब तक पहुंचने नहीं दिया था। एक बार फिर दोनों महारथियों की टीमें रविवार को होने वाले फाइनल में आमने-सामने हैं और इस बार भी सौरव का लक्ष्य सचिन की टीम केरल को खिताब से दूर रखना होगा।
एशियाई खेल: पारुल, प्रीति, एंसी चमकीं; भारत ने एथलेटिक्स में तीन रजत, एक कांस्य जीता
अजय जडेजा बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर
बांग्लादेश को 12-0 से रौंदकर भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची
Daily Horoscope