नई दिल्ली। भारतीय धरती पर किसी वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने 13 अक्टूबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह मैच की सीरीज में 122.75 के औसत और 108.62 के स्ट्राइक रेट के साथ 491 रन बनाए थे। इनमें दो शतक और एक अर्धशतक शुमार है। रोहित का टॉप स्कोर 209 रन था। यह सीरीज टीम इंडिया ने जीती थी। 29 वर्षीय रोहित ओवरऑल 151 वनडे में 28 अर्धशतक व 10 शतकों के साथ 5050 रन बना चुके हैं। रोहित के पास 21 टेस्ट और 62 टी20 मुकाबलों का अनुभव भी है।
आईए अब नजर डालें भारत में किसी वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
यह भी पढ़े :धोनी के सैकंड डाउन उतरने पर ऐसा बोले गांगुली
यह भी पढ़े :धोनी ऐसे बने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग, पठान ब्रदर्स
पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने भारत पर सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की
रूट और बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी की: एंडरसन
Daily Horoscope