जेजू (दक्षिण कोरिया)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने जेजू विक्टर कोरिया मास्टर्स चैम्पियनशिप में अपना विजय क्रम जारी रखते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। कश्यप ने बुधवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे के वांग जु वेई को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया है।
भारतीय शटलर कश्यप ने टूर्नामेंट के चौथी वरीय खिलाड़ी वांग को 48 मिनट में 21-15, 9-21, 21-19 से मात दी। कश्यप को हालांकि जीत के लिए काफी जोर लगाना पड़ा। पहला गेम जीतने के बाद कश्यप ने दूसरा गेम गंवा दिया। तीसरे व निर्णायक गेम में दोनों शटलर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में कश्यप ने बाजी मारी।
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में कश्यप एकमात्र भारतीय चुनौती हैं। कश्यप और वांग का इस टूर्नामेंट के जरिए पहली बार आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने बाजी मारी है। ग्लासगो में वर्ष 2014 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में कश्यप ने बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
(IANS)
# मार्टिन गुप्टिल आए 10वें स्थान पर, विराट कोहली हैं...
Linebet Download App for Android (.APK) 2023
Crickex Casino Mobile App (.APK) for Android
श्रीलंका महिला टी20 विश्व कप में काफी आगे जाएगा : चमारी अथापथ्थु
Daily Horoscope